T20 World Cup, Ind vs Eng Warm-up: ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को करेगी। जहां भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्म अप मैच मुकाबले खेलने हैं। टीम पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली है। यह टूर्नामेंट ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड से ठीक पहले पहला वार्मअप मैच दुबई में खेला जाएगा। यह मैच ICC अकैडमी ग्राउंड पर शाम 7:30 बजे से होगा। भारत और इंग्लैंड बीच टी-20 वर्ल्ड कप का प्रैक्टिस मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, आप मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भारतीय टीम के पास कई सवालों के जवाब तलाशने का बढ़िया मौका रहेगा। साथ ही कप्तान विराट कोहली की नजरें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी और सही टीम कॉम्बिनेशन बनाने की होगी।