वारदात

माता-पिता करते थे भेदभाव, लड़की ने उठाया खतरनाक कदम, खाने में मिला दिया जहर, 4 की मौत

कर्नाटक के दावनगरे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 17 साल की लड़की ने अपने पूरे परिवार के खाने में ज़हर मिला दिया। जिसमें उसके माता-पिता छोटी बहन और उसकी दादी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि लड़की को पढ़ाई ना करने पर माता-पिता द्वारा मारा जाता था और काम करने के लिए खेतों में भेजा जाता था। माता-पिता के भेदभाव से तंग आकर लड़की ने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि इन सब में उसके बड़े भाई की जान बच गई। ‌
जानकारी अनुसार 17 साल की लड़की राधिका अपने नाना-नानी के घर पली-बढ़ी थी। तीन साल पहले वह अपने मां-बाप के साथ शिफ्ट हो गई जिनका घर तीन गली छोड़कर ही है। दोनों परिवार एक ही गांव में रहते थे। पुलिस ने बताया कि लड़की को लगता था कि उसे नानी के घर पर ज्यादा प्यार मिलता था और उसके मां-बाप उसके भाई-बहन को ज्यादा प्यार करते थे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्तियां, देखें कौन कर सकता है आवेदन
फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़की ने 12 जुलाई की रात को खान में जहर मिलाकर अपने घरवालों को खिला दिया। जिसके बाद 80 साल की दादी, 45 साल के पिता और 40 साल की मां, 16 साल की एक बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। हालांकि भाई की जान बच गई।
READ MORE: ‘पति-पत्नी और वो’ का हंगामा, प्रेमिका और पति को रंगे हाथ पकड़ा, पत्नी ने जमकर की पिटाई…वीडियो वायरल
लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके घरवाले उसे हर रोज डांटते थे और पीटते थे। काम करने के लिए उसे खेतों में भेजते थे। पुलिस ने बताया कि जब वह अपने मां-बाप के घर आई तो आठवीं क्लास में उसका दाखिला कराया गया, लेकिन वह अच्छे से नहीं पढ़ रही थी जिसको लेकर हर रोज झगड़ा होता था। अपने मां-बाप के व्यवहार से परेशान होकर उसने उन्हें मार डालने का फैसल किया।

Related Articles

Back to top button