केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। दिवाली पर कर्मचारियों को बोनस (Diwali Bonus) देने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) की तरफ से केंद्र के कर्मचारियों को नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Ad-hoc Bonus) दिया जाएगा।
इसका फायदा केंद्र सरकार के ग्रुप C और B के उन सभी नॉन-गजटेड कर्मचारियों को मिलेगा, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं। इससे लाखों कर्मचारियों की सैलरी 7000 रुपए से लेकर करीब 18000 रुपए तक बढ़कर आएगी। हालांकि डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (Department of Post) के कर्मचारियों को बोनस आधा मिलेगा।
केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को ही इस तरह के बोनस का फायदा मिलेगा, जो 31 मार्च 2021 को सेवा में रहे हैं। उन्होंने साल 2020-21 के दौरान कम से कम छह महीने तक लगातार ड्यूटी दी है। वित्त मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, जो कर्मचारी अस्थायी तौर से एडहॉक बेस पर नियुक्त हुए हैं, उन्हें भी ये बोनस मिलेगा। हालांकि शर्त यह है कि उनकी सेवा के बीच कोई ब्रेक न रहा हो।
यहां सबसे पहले बात करेंगे Indian Railways के 11.56 लाख कर्मचारियों की, जिन्हें सबसे पहले बड़ा तोहफा मिला। सरकार ने उन्हें 78 दिन के बोनस का ऐलान किया है। इससे रेल कर्मचारियों को Productivity Linked Bonus के तौर पर लगभग 17,950 रुपए मिलेंगे।
आदेश आने के बाद Department of Posts ने सूचना भेजी है कि 60 दिन के बोनस के तौर पर Gramin Dak Sevak, Casual Laborers, Group B के नॉन गजटेड अफसरों, MTS और ग्रुप सी के कर्मचारियों को 7000 रुपया मिलेगा। इससे ऊपर कोई रकम बोनस के तौर पर रकम नहीं मिलेगी।
Back to top button