ICC टी20 वर्ल्ड कप 2021 भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महामुकाबले में कप्तान विराट कोहली (55) औऱ ऋषभ पंत की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड 2021 के मुकाबले में पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत बहुत खराब रही और रोहित शर्मा (0) और केएल राहुल 6 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 31 रन के कुल स्कोर पर सूर्यकुमार यादव (11) भी आउट हो गए।
कप्तान विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और पहले पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन और पांचवें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ 41 रन जोड़े। हार्दिक पांड्या से पहले बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा इस बार कुछ खास नहीं कर सके और 13 रन बनाकर हसन अली के शिकार बने।