रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग के आबकारी विभाग की टीम ने 29 पेटी अवैध शराब की जब्ती की है। टीम ने यह कार्रवाई रायपुर और दुर्ग में की है।
जानकारी के अनुसार विभाग को यह सूचना मिली थी कि एक शख्स अवैध शराब की होम डिलीवरी करता है। टीम ने ग्राहक बनकर उससे शराब मंगवाई। जैसे ही वह शराब की डिलीवरी करने पहुंचा, टीम ने उसे दबोच लिया। वह शख्स शराब की डिलीवरी करने अपनी हीरो होंडा क्रमांक CG 04 CF 7199 से पहुंचा था। आरोपी युवक के पास से 2 पेटी शराब बरामद किया गया है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी का नाम हितेश जगत निवासी मॉडल टाउन नेहरू नगर भिलाई है। आबकारी विभाग की टीम वहीं आरोपी के घर दुर्ग में दबिश देने पहुंची जहां से 27 पेटी बेडरूम के अंदर बने चेंबर से शराब की पेटियां बरामद की गई है।
इस मामले में पत्नी नीता जगत के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। दोनों पति-पत्नी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जेल भेज दिया है।
Back to top button