कहते हैं कि प्रकृति अगर किसी से खिलवाड़ करे तो उसका अंजाम बहुत दुखदायक हो सकता है। हम सब की पहचान हमारे शरीर से ही होती है और यदि शरीर में छोटी सी खामी भी आ जाए तो जीवन बद से बदतर हो सकता है।
छत्तीसगढ़ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां चार हाथ और दो सिर वाले जुड़वा बच्चों ने अपनी जान गवा दी है। आपको बता दें कि जन्म से ही यह दोनों भाई का शरीर एक दूसरे के शरीर से जुड़ा हुआ था।
यह घटना छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलौदा बाजार जिले के लवन गांव का है। जहां शिवनाथ और शिवराम नाम के बच्चे रहते थे लेकिन प्रकृति ने उनके साथ कुछ ऐसा खेल खेला था।
जिसके बाद उनकी जिंदगी दूसरों से अलग और अजीब बन गई थी। आखिरकार प्रकृति के इस खिलवाड़ का दंश झेलते झेलते यह मासूम हार गए और उनकी मौत हो गई।
आज से ठीक 20 साल पहले बलौदा बाजार जिले के खैदा गांव के राजकुमार साहू के यहां दो जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया। लेकिन सभी उन्हें देखकर हैरान रह गए, क्योंकि उनके शरीर का निचला भाग एक दूसरे से चिपका हुआ था। चार हाथ और दो सर वाले इन बच्चों को देखकर सभी हैरान-परेशान हुए।
आपको बता दें इन दोनों भाइयों की जिंदगी कुछ इस तरह से जुड़ी हुई थी, कि एक दूसरे के सहारे ही यह अपना काम निकाला करते थे। अगर एक भाई खाना खा ले तो दूसरे भाई का भी पेट भर जाता था। दाेनों की उम्र 20 साल थी।
संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हुई है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि दोनों बुखार से पीड़ित थे। इसके कारण रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। शिवराम के पिता राजकुमार साहू ने उनकी मौत की पुष्टि की है।
दोनों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है। लवन पुलिस चौकी प्रभारी भीम सोम ने बताया कि दाेनों की मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।
कुछ दिनों पहले शिवनाथ और शिवराम ने एक स्कूटी भी खरीदी थी। जिस पर वे सवारी करते और लोग हैरानी से उन्हें देखा करते। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भर आते हुए, उनका वीडियो पिछले साल वायरल भी हुआ था।