वारदात

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहक बन पुलिस पहुंची तो…

पुलिस ने दिल्ली के एरोसिटी इलाके में स्थित एक होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। गैंग व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए लोगों से संपर्क करता था।
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बीस हजार रुपये और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने सरगना समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो महिला और दो दलाल शामिल हैं।
READ MORE: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा दिखीं ट्रेडिशनल लुक में, Photos से नहीं हटा सकेंगे आप नजर
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तार सरगना की पहचान छत्तरपुर एंक्लेव निवासी मोहम्मद जावेद अली, दलालों की पहचान कालिंदी पुरम, प्रयागराज, यूपी निवासी जॉनी भंडारी और लंगड़े की चौकी, आगरा यूपी निवासी रजत गुप्ता के रूप में हुई है। जबकि गिरफ्तार 23 और 24 साल की युवतियां दिल्ली की रहने वाली हैं।
READ MORE: WhatsApp अपने फीचर में करेगा बड़ा बदलाव, जानकर हो जाएंगे हैरान! चैटिंग करना अब हो जाएगा और भी आसान
पुलिस कर्मियों ने उक्त व्हाट्सएप नंबर पर नकली ग्राहक बनकर दलालों से संपर्क कर सौदा तय किया। बीस हजार रुपये में सौदा तय होने के बाद नकली ग्राहक बने पुलिसकर्मी होटल पहुंचे। जहां तय समय पर दो युवतियां होटल के कमरे में पहुंची। युवतियों ने नकली ग्राहक से तय सौदा के बीस हजार रुपये ले लिए।
READ MORE: Sunny Leone दिखीं ब्लैक साड़ी में, तस्वीरें बढ़ा रही हैं सोशल मीडिया का तापमान, फोटो VIRAL
इसी दौरान नकली ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने होटल के बाहर मौजूद पुलिस टीम को जानकारी दे दी। पुलिस टीम ने होटल के रूम में पहुंचकर दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। युवतियों ने बताया कि वह दलाल जॉनी भंडारी और रजत गुप्ता के नियमित संपर्क में रहती हैं।
READ MORE: जब बिना पैंट पहने ही सबके सामने आईं मलाइका अरोड़ा, कैमरे कैद हुई बोल्ड तस्वीरें…
ग्राहक से सौदा तय होने के बाद वह तय जगह पर पहुंचती हैं। पुलिस ने युवतियों के जरिए दोनों दलालों को होटल में बुलाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दलालों ने बताया कि इस रैकेट का सरगना छत्तरपुर एंक्लेव दिल्ली निवासी जावेद अली है।
पुलिस ने उनके निशानदेही पर सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया। जावेद ने पूछताछ में बताया कि वह व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए देश के कई दलालों के संपर्क में रहता है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के जरिए रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button