रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हादसा हो गया। घटना में CRPF के हेड कॉन्स्टेबल के घर पर देर रात को आग लगने की वजह से 13 वर्षीय बेटी की जलने से जान चली गई।
कहा जा रहा है कि, घटना के समय पूरा परिवार घर पर ही था, मगर उन्हें आग लगने की बात काफी देर बाद पता चली। अब पुलिस मर्ग कायम कर इस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना खम्हारडीह इलाके के कचना हाउसिंग बोर्ड की है। जब घटना हुई उस दौरान हेड कॉन्स्टेबल राकेश सिंह अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। उनके घर पर उनकी पत्नी और बच्चे ही थे। इस दौरान सुबह करीब चार बजे अचानक एक कमरे में आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि, कमरे में सो रही 14 वर्षीय बेटी उसमें झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना के पश्चात सूचना मिलने पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि ये आग कूलर में शॉट शर्किट होने के कारण हुई है। पुलिस फिलहाल मृतिका के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
Back to top button