वारदात

बर्थडे मनाने जा रहे युवकों का रोका रास्ता, फिर गाली-गलौज के साथ जमकर की मारपीट

भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। चार लोगों ने भिलाई के नेहरू चौक कैंप 1 के निकट जन्मदिन मनाने जा रहे कुछ युवकों का रास्ता रोक लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की।
मारपीट के बाद वे चाकू से हमला कर चौराहे से निकल कर भाग गए। घटना में जिस लड़के का जन्मदिन था यानि बर्थडे बॉय के पैर, जांघ, कमर और दाहिने हाथ में बहुत गंभीर चोटें आ गई हैं।
READ MORE: BREAKING: झीरम कांड में सरकार ने नया जाँच आयोग किया गठित, आदेश जारी
 जानकारी के अनुसार, रामसिंह खटाल के पास ही रहने वाला शिव शंकर साव पिछली रात को लगभग 8 बजे के आसपास अपने मित्र शेख साहिल, तरुण आर्या, पिंटू रजक और बर्थ डे बॉय जागेश्वर साहू के साथ जन्मदिन मनाने श्याम नगर कैम्प-2 जा रहा था।
इसी बीच नेहरू चौक पर अमन भारती, उसका बड़ा भाई छोटू भारती, सोना और चीकू ने इनका रास्ता रोक लिया और अपने बीच हुए पुराने विवाद को लेकर उनके साथ गाली गलौज करने लगे। जागेश्वर के मना भी किया लेकिन फिर भी सभी ने मिलकर मारपीट करनी शुरू कर दी।
READ MORE: प्रदेश के 15 शहरों में होंगे चुनाव, निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी समीक्षा, तैयारियां पूरी हुई तो इस महीने हो सकते हैं चुनाव…

Related Articles

Back to top button