रायपुर। प्रदेश में काफी समय से कोरोना महामारी की वजह से स्कूलों का संचालन सही तरह से नहीं हो पा रहा था। चूंकि अब कोरोना के मामलों में कमी आई है तो राज्य सरकार प्रदेश में बच्चों की 100% उपस्थिति में स्कूलों के खोलने पर विचार विमर्श कर रही है।
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूलों के खोले जाने के विषय में कहा, विभाग स्कूलों को खोलने के लिए तैयार है किंतु कैबिनेट की सहमति से तय हुआ था कि पालकों की सहमति और बच्चों की 50% उपस्थिति में स्कूल खोले जाएंगे। नगरीय क्षेत्रों के जो पार्षद हैं उनकी सहमति होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों की व्यवस्था होगी उसके बाद स्कूलों को खोला जा सकता है।
आगे शिक्षा मंत्री टेकाम ने कहा, चूंकि अभी कोरोना कम हुआ है तो ऐसी स्थिति में विचार कर सकते हैं कि पूरी क्षमता से स्कूलों का संचालन हो पर इसके लिए कैबिनेट में चर्चा होनी बहुत जरूरी है। कैबिनेट का जो फैसला होगा उसके हिसाब से स्कूलों का संचालन होगा। इस दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का भी पूरा पालन करना होगा।
बता दें कि 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक है। बैठक में इस बारे में चर्चा होगी उसके बाद स्कूलों के संचालन पर फैसला लिया जाएगा।
Back to top button