बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस अधीक्षक ने हवलदार को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, पंजाब से हार्वेस्टर का काम करने आए लोगों के साथ सिमगा इलाके में मारपीट और लूट की घटना हुई। आरोपियों ने अपने आप को पुलिस बताया और मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति से 20000 हजार रूपए लूट लिए। बताया जा रहा है कि इस लूट और मारपीट में एक हवलदार भी शामिल था इस वजह से पुलिस अधीक्षक ने हवलदार को सस्पेंड कर दिया।