वारदात

शादी के मंडप में हुई युवती की हत्या, मौसेरा भाई ही निकला हत्यारा, दुष्कर्म के बाद उतार दिया मौत के घाट

मेरठ। मेरठ में मंडप में मौसेरे भाई द्वारा युवती के कत्ल का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी विशाल निवासी पिलखुवा, हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में कुबूल किया कि युवती के साथ उसने रेप करने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो उसने उसकी हत्या कर दी।
शादी के मंडप में हुई थी हत्या 
जानकारी के अनुसार, गढ़ रोड स्थित रेड कारपेट मंडप में सोमवार की रात शादी समारोह में दूल्हे की भांजी का मर्डर हो गया था। पीड़ित परिवार ने रेप के बाद हत्या बताकर पुलिस से मामले की शिकायत की थी। घटनास्थल से एक सिपाही रवि बालियान भी पकड़ाया गया था। उसे आरोपी समझकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था।मामले में पुलिस ने सिपाही और मंडप संचालकों की भी जांच की।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को रहेगा चक्का जाम, बीजेपी ने किया ऐलान, जानिए आखिर क्या है वजह..
पुलिस ने की पूछताछ, आरोपी ने खोले राज 
पुलिस ने मंगलवार देर रात युवती के मौसेरे भाई विशाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी विशाल ने कहा कि वह युवती को मंडप के एक कमरे में रात 9:30 बजे ले गया। जहां उसने उसके साथ रेप करने की कोशिश की। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो विशाल ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
READ MORE: Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर चिंता बढ़ा रहा कोरोना, दो मरीजों की मौत, इस जिले में सर्वाधिक संक्रमित
मंडप में लड़की की हत्यारे को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की दरिंदगी के बाद सिपाही, रिश्तेदार और मंडप संचालक ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। एफआईआर में भी इनका जिक्र हुआ था, किंतु इनका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया।
सिपाही ने कहा- शराब पीकर डांस किया और सो गया
मामले में सिपाही रवि बालियान से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शराब के नशे में था और कमरे में जाकर सो गया था। दुल्हन का भाई उसका दोस्ती था और उसी के बुलाने पर वह शादी समारोह में शामिल होने आया था। दुल्हन का भाई शादी में व्यस्त था। मैंने उसके दो दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी। एक बार तो वे गोकलपुर काली नदी के पास ठेके से शराब की बोतल भी ले आए।
READ MORE: खुशखबरी! किसानों को 10वीं किस्त में 4000 रुपये के साथ मिलेंगे 3 और फायदे, जानिए…
रिश्तेदार पर टिकी थी जांच
पुलिस को मंगलवार को न तो सीसीटीवी फुटेज से कोई सुराग मिला और न ही कॉल डिटेल से। पुलिस की हिरासत में सिपाही और मंडप संचालक का इलाज चल रहा है। उनसे पूछताछ भी की गई किंतु फिलहाल पुलिस ने उन्हें क्लीनचिट नहीं दी। अधिकारियों ने दावा किया था कि घटना के दौरान दो घंटे लापता रहे रिश्तेदार विशाल पर जांच टिकी हुई थी। पुलिस ने देर रात विशाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सारा सच बताया।
READ MORE: नौकरी पाने का सुनहरा मौका! छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन…

Related Articles

Back to top button