भारत

शादी के पहले पकड़ी गई लेडी SHO, खुद को बताती थी लेडी सिंघम, 10 लाख लेकर तस्कर को पर्सनल कार से भगाया…

सिरोही के बरलूट थाने की एसएचओ सीमा जाखड़ को तस्कर से सांठगांठ मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। वे पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। महिला थानेदार सीमा जाखड़ खुद को इंस्टाग्राम में लेडी सिंघम बताती हैं।
सीमा अपने आपको सोशल मीडिया पर लेडी सिंघम के तौर पर पेश करती हैं। उनकी इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर बावर्दी तस्वीरों की भरमार हैं। केवल इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर लेडी सिंघम के बहुत से फॉलोवर भी हैं।
READ MORE: किसान सम्मान निधि योजना: दसवीं किस्त का भुगतान करेगी मोदी सरकार, इतने तारीख को करेगी ट्रांसफर…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Seema Jakhar (@seema.jakhar.28)

लेडी सिंघम ने खुद को बताया निर्दोष
एसपी धर्मेंद्र सिंह के डोडा तस्करों से सांठगांठ के मामले में एसएचओ सीमा जाखड़ को सस्पेंड कर दिया। अब इसके बाद इंस्टाग्राम पर सीमा जाखड़ ने खुद को निर्दोष बताया है। सीमा जाखड़ ने अपनी लास्ट पोस्ट में लिखा कि मैं निर्दोष हूं। मुझे पुलिस डिपार्टमेंट पर पूरा विश्वास है। अगर तस्करों से लेन-देन के सीसीटीवी फुटेज हैं तो उसे जनता के सामने लेकर आना चाहिए।
READ MORE: कानून वापसी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री का पिघला दिल, BJP के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान
7 लाख का डोडा, 10 लाख में छूटा तस्कर
पुलिस ने नाकाबंदी में एक कार में 1000 किलो डोडा बरामद किया था। बाजार में इसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई गई थी। सरगना ने सात लाख रुपए का डोडा और कार जब्त करने के बाद तस्कर को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए में सौदा किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Seema Jakhar (@seema.jakhar.28)

10 दिन बाद होगी शादी
एसएचओ सीमा जाखड़ जिन्हें तस्करों से साठगांठ के आरोप में निलंबित किया गया है उनकी 28 नवंबर को शादी होने वाली है। कहा जा रहा है कि एसएचओ ने शादी के लिए बहुत ही महंगे और डिजाइनर कपड़े तैयार किए थे।

Related Articles

Back to top button