बिग ब्रेकिंगभारत

PM Kisan Samman Nidhi: इस दिन आएंगे 10वीं किस्त के पैसे, इन किसानों को मिलेंगे 4 हजार रुपये, ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जल्द ही किसानों के खाते में अगली किस्त की राशि आने वाली है। अगर किसान दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो 15 दिसंबर को दसवीं किस्त के 2,000 रुपये खाते में आ जाएंगे।
इसका मतलब है कि सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों के खातों में दसवीं किस्त के 2,000 रुपये भेजेगी।
वहीं, पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा ट्रांसफर किया था। अब तक सरकार देश के 11.37 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे ट्रांसफर कर चुकी है।
इन किसानों को मिलेंगे 4000
आपको बता दें कि जिन किसानों को अभी तक 9वीं किस्त का लाभ नहीं मिला है, तो उन लोगों के खातों में दो किश्तों का पैसा एक साथ आ जाएगा यानी उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया है।
चेक करें कि आपको पैसा मिलेगा या नहीं
अगर आपने पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण कराया है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपका नाम इस योजना के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
1. सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके होमपेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा।
3. फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन के अंदर आपको Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. फिर आपको ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।
5. इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना है। इसके बाद लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें। इसके बाद Beneficiary Status ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा। अब अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button