राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा औंधी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित थाना प्रभारी के स्थान पर निरीक्षक मोहर साय लहरे को पदस्थ किया गया है।
दरअसल, आंधी क्षेत्र निवासी तिलकराम यादव का भाई कुछ माह पहले सांप के काटने की वजह से चल बसा था। उसका प्रारंभिक उपचार औंधी स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था। परिजनों ने मौत के बाद आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया था।
आर्थिक सहायता की प्रक्रिया चल ही रही थी कि इसी दौरान थाना प्रभारी तारन सिंह डहरिया ने अपने लिए और डॉ सुमन के लिए आर्थिक सहायता के लिए मिले मुआवजे की रकम में से 50-50 हजार रुपए मांगी।
अनुविभागीय अधिकारी और अन्य जगहों पर मामले की शिकायत हुई थी। फिर एसपी डी श्रवण ने मामले पर कार्रवाई करते हुए तारन सिंह डहरिया को सस्पेंड कर दिया। उसके स्थान पर जौब चौकी प्रभारी मोहर साय लहरे को पदस्थ किया है।
Back to top button