छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान बुधवार को चुनाव आयोग ने कर दिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होगा, 23 को मतगणना और नतीजे आएंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए चुनावों और अन्य जानकारियां पत्रकारों से साझा की, आज आयुक्त के घोषणा के बाद से आचार संहिता लागू हो गया है।
इन नगरीय निकायों में होने हैं चुनाव
बीजापुर जिले की नगर पंचायत भैरमगढ़, भोपालपट्टनम में निकाय चुनाव होने हैं। रायपुर जिले के नगर पालिका निगम बीरगांव में, कांकेर जिले की नगर पंचायत नरहरपुर में, दुर्ग जिले के नगर पालिका निगम भिलाई, रिसाली, चरोदा में चुनाव होने हैं।
साथ ही राजनांदगांव जिले के नगर पालिका परिषद खैरागढ़
बेमेतरा जिले की नगर पंचायत मारो, कोरिया जिले की नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा सूरजपुर जिले में नगर पंचायत प्रेमनगर, सुकमा में नगर पंचायत कोटा, रायगढ़ में नगर पालिका सारंगढ़ में चुनाव होने हैं।
Back to top button