छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस टाइगर रिजर्व में मिला बाघ का शव, कई दिन पहले मरने की आशंका, वन विभाग में मचा हड़कंप

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) के जंगल में गुरुवार को एक बाघ का शव पाया गया। शव के कई दिन पुराने होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, मौत के कारणों का अभी खुलासा तो नहीं हो पाया है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, ATR से लगे टिंगीपुर के कक्ष क्रमांक-94 में ग्रामीणों नें एक बाघ का शव देखा था। इसके बाद जानकारी बीट गार्ड और रेंजर को दी गई। अफसरों को सूचना मिली तो दोपहर करीब 3 बजे ATR के डिप्टी डायरेक्टर समेत बिलासपुर वन मंडल के अधिकारी जंगल के अंदर दाखिल हुए हैं।
बाघ के शावक की जो तस्वीर सामने आई है, उससे यही अनुमान लगाया जा रहा कि शव कई दिन हो गए हैं। फिलहाल जंगल में सर्चिंग जारी है। इस मामले में अफसर अभी कुछ बोल नहीं रहे।
अभी तक अफसर इसको लेकर जानकारी जुटा रहे हैं। हालांकि एक तस्वीर जरूर बाघ के शव की सामने आई है। इसे ही ATR में मिले शव होने का दावा है। अंधेरा होने के कारण गुरुवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका। शुक्रवार को पशु चिकित्सकों की टीम मृत बाघ का पोस्टमार्टम करेंगे। इस दौरान विसरा भी एकत्र कर जांच के लिए भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button