जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में आए दिन अवैध रेत खनन के मामले सामने आते रहते हैं। संबंधित विभाग द्वारा समय समय पर इससे जुड़ी कार्रवाई की जाती रही है। अब इसी क्रम में एक और खबर सामने आई है। जांजगीर चांपा जिले के हसदेव नदी में तहसीलदार की टीम ने आज छापेमारी की है।
जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान रेत का अवैध उत्खनन करते हुए 7 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। लेकिन मौके से ट्रैक्टर चालक नदी में ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। यह घटना चांपा तहसील क्षेत्र के हनुमान धारा रेत घाट की है। जब पुलिस को मुखबिर ने अवैध रेत खनन की सूचना दी तो इस पर चांपा तहसीलदार शेखर पटेल ने कार्रवाई की है।