बिग ब्रेकिंगभारत

Bipin Rawat Helicopter Crash: भारत के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS रावत के साथ कुन्नूर में हादसा…

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 4 लोगों के शव बरामद होने की बात कही जा रही है, लेकिन इनके नाम सामने नहीं आए हैं। बाकी के घायलों को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था हेलिकॉप्टर आग के शोलों में तब्दील हो गया।

बताया जा रहा है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। तभी हेलिकॉप्टर नीलगिरी के इलाके में क्रैश कर गया। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जिम्मा संभाला।

Related Articles

Back to top button