भारतसियासत

क्या AAP का दामन थामेंगे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, ट्वीट से मची सियासी खलबली, जानिए क्या कहा

पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने हमेशा ही मेरे काम को सराहा है। मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ में कसीदे पढ़े तो इससे पंजाब की सियासत में कयासों ने जोर पकड़ लिया है। अटकलें पंजाब में जल्द नए सियासी समीकरण बनने की लग रही हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: खूबसूरती से भरी हैं बस्तर की रहस्यमयी गुफाएं, देखना ना भूलें ये खास पर्यटन स्‍थल
क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने कहा की ‘हमारी विपक्षी पार्टी ‘आप’ ने पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को सराहा है।’ सिद्धू ने आगे कहा कि ‘आप’ जानती है कि पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है। बता दें कि सिद्धू द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद सियासी हलकों में ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि वह आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: कोरबा में मंगलवार को होगा साप्ताहिक बंद, इस जिले में 7 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा

READ MORE: छत्तीसगढ़: कोरोना ने 355 दिन में छीन ली 13,449 लोगों की जान, 29 जून 2020 को हुई थी पहली मौत
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह के बीच टकराव जारी है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस के हाईकमान ने बीच बचाव करने का प्रयास किया था, किन्तु अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है। नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा की गई आम आदमी पार्टी की तारीफ को उनके विपक्षी दल में जाने का संकेत माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button