गुप्तचर विशेष

गुप्तचर टेक: कभी-भी हैक हो सकता है आपका मोबाइल, जानिए फोन को हैकर्स से बचाने का तरीका

आज मोबाइल हमारी और आपकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन वो कहते हैं न किसी चीज़ की अच्छाई के साथ-साथ बुराई भी होती है। जहाँ बात सुविधा की आती है वहाँ हमें कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है। इसी तरह साइबर हैकिंग मोबाइल के लिए चुनौती बन कर उभरी है। मोबाइल को हैक कर साइबर हैकर्स आपके मोबाइल से पर्सनल डिटेल्स की चोरी कर सकते हैं। और इन्हीं सब से बचने के लिए आवश्यक है कि आपका मोबाइल फीचर लैस हो।
READ MORE: BREAKING NEWS: टोक्यो ओलंपिक्स में कमलप्रीत कौर का सपना टूटा, फाइनल मुकाबले में छठे स्थान पर रहीं
आइए देखते हैं कि कैसे कुछ बेहद आसान और सरल टिप्स का प्रयोग करके आप अपने फोन को हैकर्स से हैक होने ने बचा सकते हैं।
1.अपना फोन लॉक करके रखें। 
सबसे पहले आपको अपने फोन में पासवर्ड लगाना चाहिए,चाहे वो पिन हो,पासवर्ड हो या पैटर्न लॉक हो। अपने फोन को तिजोरी की तरह ताला लगाकर रखें।
READ MORE: राजधानी के चौराहे पर लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा, कैब ड्राइवर की जमकर कर दी धुनाई, वीडियो वायरल
2. फ्री वाई फाई इस्तेमाल करने से बचें। 
पब्लिक प्लेस पर फ्री वाई फाई की सुविधा होती है, लेकिन आपको यदि अपने फोन को हैक होने से बचाना है तो फ्री वाई फाई इस्तेमाल करने से बचना होगा। यदि बहुत आवश्यक हो तो भी VPN सर्विस के जरिए ही इसे ऑपरेट करें।
3.ज्यादा ऐप डाउनलोड करने से बचें।
अपने फोन को हैक होने से बचाना है तो आपको ज्यादा एप डाउनलोड करने से बचना होगा। केवल जो आवश्यक है और काम की है, वही ऐप डाउनलोड करें। ऐसा इसलिए क्योंकि गेमिंग और मनोरंजन के नाम पर बहुत से ऐप हैं जो आपकी निजी जानकारी को चोरी कर कर सकते हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में भयावह है प्रदेश के आंकड़े, बीते 6 महीनों में हुई इतने लोगों की मौत
4.फोटो गैलरी को की सुरक्षित रखें।
कई बार हम अपना मोबाइल फोन किसी और के हाथ में दे देते हैं या फिर कभी कभी फोन दूसरों के हाथ में आ जाता है ऐसे में फोटो गॅलरी को भी लॉक करके रखना चाहिए ताकि और कोई दूसरा आपके फोन के आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ खिलवाड़ न कर सके।
5.हमेशा एंटीवायरस लगाएँ। 
अपने मोबाइल फोन में अगर डाटा सुरक्षित रखना है तो सदैव अच्छा और बढ़िया एंटीवायरस का उपयोग करें। इससे हैकिंग का खतरा कम होता है।
READ MORE: Health: दूध के साथ भूलकर भी इन चीजों का न करें सेवन, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान
6.फाइनेंस फोल्डर को रखें लॉक। 
आजकल मोबाइल से ही ऑनलाइन ट्रॉजेक्शन किया जाता है, तो जाहिर सी बात है कि आपका मोबाइल एप, बैंक अकाउंट से कनेक्ट होगा। ऐसे में सुरक्षा के लिए ऐप को अलग फोल्डर में लॉक करके रखें और पासवर्ड भी ऐसा हो कि दूसरे के जेहन में ना आए।
तो ये थे कुछ आसान और सरल टिप्स जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल को हैक होने से बचा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button