बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। टीचर ने शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में 10 साल की मासूम से छेड़छाड़ किया है।
आरोपी शिक्षक के घर पर मासूम पढ़ने के लिए आई हुई थी। लेकिन घिनौने टीचर ने मासूम के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने इसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे के मुताबिक, क्षेत्र में रहने वाली 10 साल की मासूम मोहल्ले में ही रहने वाले बशीर के घर पढ़ने के नाम से जाया करती थी। रोज की तरह शुक्रवार की शाम भी मासूम के बशीर के घर पर पढ़ाई के लिए गई थी। इस दौरान आरोपित मासूम से छेड़खानी करने लगा। जब मासूम ने इसका विरोध किया तो उसने उसे मारने की धमकी दी।
इसपर मासूम रोते हुए अपने घर पहुंची। उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जानकारी मिलने पर स्वजन उसे लेकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित की तलाश करनी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपित अपने घर से कहीं फरार हो गया। पुलिस ने स्वजनों से पूछताछ करने के बाद आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। फिर मोहल्ले में ही घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।