रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां अब स्कूल के बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। भूपदेवपुर में स्थित नवोदय स्कूल के करीब 13 बच्चे संक्रमित मिले हैं। यह सभी बच्चे 8वीं और 10वीं क्लास में अध्यनरत हैं। संक्रमित बच्चों को गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए कैंप लगाया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार को 100 से ज्यादा सैंपल लिए गए जिन्हें RT-PCR के लिए भेजे गए हैं। रात तक रिपोर्ट आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, प्रशासन द्वारा स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
असल में हुआ यूं कि शुक्रवार सुबह स्कूल में 3 छात्राएं सर्दी, खांसी बुखार से ग्रसित थी जिन्हें कोरोना का लक्षण मान इनका एंटीजन टेस्ट किया गया। इसपर रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसके बाद देर शाम जो भी बच्चे उनके संपर्क में आए थे उन सभी बच्चों की जांच की गई तो 10 और संक्रमित बच्चों की पुष्टि हुई।बता दें कि स्कूल परिसर में एक हॉस्टल भी है जिसमें 300 से ज्यादा स्टूडेंट, टीचर और अन्य स्टाफ रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम को कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए भेजा गया है।
पालकों से मिलने के बाद तीन छात्राएं हुई बीमार
CMHO डॉ. एसएन केशरी के मुताबिक स्टूडेंट्स के पालक अपने बच्चों से मिलने हर रविवार स्कूल के हॉस्टल में आते हैं। 5 दिन पूर्व कई अभिभावक बच्चों से मिलने हॉस्टल आए थे।
जब उन अभिभावकों का कोरोना जांच किया गया तो उसमें से एक अभिभावक संक्रमित मिली है। उनके ही संपर्क में आने से तीनों छात्राओं को सर्दी, खांसी, बुखार हुआ। इसलिए जब सभी स्टूडेंट्स का एंटीजन टेस्ट कराया गया तो वे सभी पॉजिटिव मिले। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर शाम हॉस्टल में जांच शुरू की।
छत्तीसगढ़ में रायगढ़ से सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
कुल पॉजिटिव 62825
ठीक हुए 61779
एक्टिव केस 67
कुल मौतें 979
Back to top button