छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! एक बार फिर नए आंकड़ों ने डराया, इस जिले में हैं सबसे ज्यादा केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच ओमिक्राॅन का खतरा जारी है। इस बीच एक और नई मुसीबत सामने आ गई है। वह यह है कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार ही नहीं बढ़ रही है, बल्कि यह संक्रमण नए इलाकों में भी फैल रहा है।
पिछले हफ्ते तक प्रदेश के 28 जिलों में से 19 से 21 ऐसे जिले थे जहां कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन पिछले दो दिनों से यह दर लगभग उलट ही गई है। अब 19-20 जिलों में नए मरीजों की पुष्टि होने लगी है। इसका मतलब है कि प्रदेश के अब सिर्फ 8-9 जिले ही ऐसे हैं, जहां से अभी नए मामले नहीं आ रहे हैं।
READ MORE: सावधान! सर्दियों में कम पानी पीना खतरनाक, शरीर को होता है नुकसान, घेर सकती हैं ये बीमारियां
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को दिन भर में 23 हजार 590 सैंपल की जांच हुई। इसमें 279 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा रायपुर से 73 मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद बिलासपुर में 58, रायगढ़ में 50, दुर्ग में 24 और कोरबा में 16 मरीज सामने आए।
राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, सुकमा और बीजापुर जैसे जिलों में भी नए मरीज सामने आए। पिछले हफ्ते तक इनमें से अधिकतर जिलों में नए मरीजों की पुष्टि नहीं हो रही थी। सप्ताह के पहले दिन मतलब 27 दिसम्बर को प्रदेश भर में मात्र 49 नए मामले सामने आए।
READ MORE: बिना ब्रा की फोटो शेयर कर Mia Khalifa ने मचाई खलबली! बोल्डनेस ने किया हर किसी को हैरान…
19 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं
बता दें कि कोरोना की पॉजिटिविटी दर 0.23% तक रही। 19 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। ये जिले राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर हैं।
राजधानी में हुई एक मरीज की मौत
शनिवार को राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की वजह से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उन्हें कोरोना के साथ दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं। रायपुर में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3 हजार 142 हो गई है।
READ MORE: एक और इत्र कारोबारी के खजाने पर छापा, घर से 4-5 करोड़ कैश मिला! सोना भी बरामद
पूरे प्रदेश में मई 2020 से अब तक इस महामारी के कारण 13 हजार 601 लोगों ने अपनी जानें गवाई है। संक्रमण की वजह से सबसे अधिक मौतें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा जैसे जिलों में ही हुई हैं।

Related Articles

Back to top button