छत्तीसगढ़भारत

कालीचरण को जेल या बेल? जमानत अर्जी पर सुनवाई आज, महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने के मामले में कालीचरण महाराज की जमानत अर्जी पर आज रायपुर सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी। इससे पहले शुक्रवार को अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए कालीचरण को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया था।
जानकारी अनुसार, रविवार को महाराष्ट्र पुलिस की 5 सदस्यीय टीम कालीचरण की गिरफ्तारी के लिए रायपुर पहुंच चुकी है। कालीचरण के खिलाफ महाराष्ट्र के अकोला, कडक, ठाणे समेत 5 अलग-अलग थानों ने जुर्म दर्ज किया गया है। इसी संबंध में रायपुर से बाबा को ठाणे ले जाने की तैयारी की जा रही है। महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस की 5 सदस्यीय टीम कालीचरण को प्रोडक्शन वारंट पर लेने रायपुर पहुंची है।
READ MORE: जानिए कौन हैं कालीचरण महाराज? जिन्होंने राष्ट्रपिता पर दिया विवादित बयान, राजनीति में भी आजमा चुके हैं हाथ…
गौरतलब है कि 25 और 26 दिसंबर को रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद कालीचरण महाराज के खिलाफ बीते रविवार को रायपुर के टिकरापारा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) और 294 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button