छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब राज्य सूचना आयोग में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपील की सुनवाई की जाएंगी।
छत्तीसगढ़ में अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के बाद होम आइसोलेशन की गाइडलाइन बदल दी गई है।
गाइडलाइन के नए नियमों के अनुसार, अब हल्के लक्षण और बिना लक्षण वाले पॉजिटिव मरीजों को 7 दिन में ही होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा सकेगा।
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने सभी जिलाें के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHO) को होम आइसोलेशन के नए निर्देश जारी किए हैं।
इसके अंतर्गत बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए सात दिन का होम आइसोलेशन पर्याप्त है।
अगर मरीज को आइसोलेशन के आखिरी तीन दिनों यानी 5वें, 6वें और 7वें दिन बुखार न आए तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं, मरीज को डिस्चार्ज करने से पहले किसी कोविड जांच की अनिवार्यता नहीं होगी।
रायपुर मेडिकल कॉलेज की सैद्धांतिक कक्षाएं कर दी गई स्थगित
कोरोना संक्रमण के मामले इस कदर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कि स्कूल कॉलेज को बच्चों की कक्षाएं स्थगित करनी पड़ रही है। ऐसे ही जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज ने बढ़े हुए संक्रमण की वजह से MBBS की सैद्धांतिक कक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इन कक्षाओं को अब ऑनलाइन ही संचालित किया जाएगा। वहीं, क्लिनिकल पोस्टिंग और विश्वविद्यालयीन परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीखों पर ही आयोजित की जाएंगी।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती दिख रही है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को प्रदेश में 4120 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई। वही 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।
Back to top button