छत्तीसगढ़

कालीचरण की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 14 दिनों की अतिरिक्त न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल, राष्ट्रपिता पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

रायपुर। धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण की गुरुवार को कोर्ट में पेशी हुई। कालीचरण को अदालत ने 14 दिनों की अतिरिक्त न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का निर्णय लिया है।
पुलिस ने कालीचरण को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र वासनीकर की अदालत में पेश किया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई करने के बाद अतिरिक्त 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। अब कालीचरण 25 जनवरी तक जेल की कैद में रहेगा।
READ MORE: नशे में धुत टीचर ने छात्राओं के सामने उतारे कपड़े, रोकने पर प्रिंसिपल और स्टाफ को दाँत काटा और नाखून चुभाए
कोविड प्रोटोकॉल के कारण सिर्फ वकीलों की उपस्थिति में सुनवाई की गई। कालीचरण ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई हुई है।
कालीचरण की न्यायिक रिमांड अवधि खत्म हो जाने के बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया था। बुधवार देर रात कालीचरण को महाराष्ट्र की वर्धा पुलिस ने रायपुर लाकर केंद्रीय जेल जेल प्रबंधन को सौंप दिया था।

Related Articles

Back to top button