CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल यह है कि यहां कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति में पहुंच गया है। एक ही संस्थान, विभाग व मोहल्लों से काफी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। आम लोगों के साथ अधिकारी, डॉक्टर व जनप्रतिनिधि भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में आज यानी गुरुवार को 6015 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 4636 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में कोरोना संक्रमित 7 मरीज की मौत हुई है।