रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में लोगों के अंदर यह सवाल उठ रहा है कि क्या अब प्रदेश में लॉकडाउन हो सकता है। इस पर अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश में अभी लॉकडाउन की स्थिति नही है। यहां अभी ऐसे गंभीर मरीज सामने नहीं आ रहे कि लॉकडाउन किया जाए। लेकिन अगर अस्पताल 40 -50% भर जाता है तो ऐसी स्थिति में विचार किया जा सकता है।
आगे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन से दिन की रोजी रोटी घर चलाने वाले परिवार को काफी नुकसान होता है। उनके सामने यह समस्या खड़ी हो जाती है कि कैसे वे दो जून की रोटी का जुगाड़ करें। फिलहाल, संक्रमण का स्वरूप अभी कमजोर है।
Back to top button