छत्तीसगढ़

जिले में 3 दिनों तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, कलेक्टर का आदेश, जानिए..

कोरिया। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप निर्वाचन 2022 के लिए मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व अर्थात् 18 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 को मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस की घोषणा की है।
बता दें कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत फूलपुर के 10 वार्डों, बिशुनपुर के 10 वार्डों और कंचनपुर के 18 वार्डाे में आम निर्वाचन एवं 6 सरपंच तथा 88 पंचों के लिए उपनिर्वाचन किया जा रहा है।
READ MORE: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने गए थे UP, जानिए क्या है मामला… 
चूंकि निर्वाचन हो रहे हैं, इसलिए निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, होटल बार, क्लब आदि बंद रखने का आदेश जारी कर ”शुष्क दिवस” घोषित किया है। अब मतदान अवधि में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button