रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़कों पर लापरवाही पूर्वक बाइक स्टंट कर वाहन चलाने वाले दो पहिया वाहन चालक के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है।
दरअसल, यातायात पुलिस ने एक व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर जारी किया था जिसमें प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई।
राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने तथा शहर की यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई हेतु जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर पर प्रतिदिन सैकड़ों शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए मोटर यान अधिनियम के तहत त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
26 जनवरी की रात नया रायपुर की सड़कों पर दो पहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 एन ए 5443 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी लहरा कर स्टंट करते हुए दूसरे की जान जोखिम में डालते हुए वाहन चलाने का वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ जो वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही उक्त दो पहिया वाहन चालक के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित करने पर यातायात पुलिस और उनके अधिकारी कर्मचारी RTO कार्यालय के माध्यम से उक्त वाहन के स्वामी का पता तलाश किया गया जो मोहम्मद दानिश रजा पिता अहमद खान हाउस नंबर 264 संतोषी नगर रायपुर का होना पाया गया।
जैसे ही वाहन स्वामी का पता चला, पुलिस वाहन स्वामी के घर जाकर वाहन चालक को वाहन समेत थाना ले आई। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया तत्पश्चात यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मोटर यान अधिनियम की धारा 129 112/183, 184, 39/192, 190 (2) के तहत कार्रवाई करते हुए 4800 समन शुल्क राशि परिसीमन किया गया।
बता दें की यातायात पुलिस रायपुर को प्रतिदिन WhatsApp complaint number व ट्विटर अकाउंट में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वीडियो फुटेज एवं शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा गंभीरता पूर्वक त्वरित कार्रवाई कर दोषी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की जा रही है। अब तक 75 से अधिक bike stunt करने करने की शिकायत प्राप्त हो चुकी है जिनके विरूद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा सख्त कार्रवाई की गई।
Back to top button