Coronavirus/Omicron cases live: कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार दूसरे दिन 2 लाख से नीचे दर्ज किए गए हैं, लेकिन मौतों की संख्या डराने वाली है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.61 लाख मामले सामने आए हैं। वहीं, 2.81 मरीज ठीक भी हुए हैं।
हालांकि, इस दौरान 1,733 लोगों की मौत हुई। यह लगातार दूसरा दिन है जब 1000 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले मंगलवार को 1,192 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था।
देश में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं। लेकिन परेशानी यह है कि 5वें दिन भी मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है मंगलवार को 1,192 और सोमवार को 959 मौतें हुईं। वहीं, रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों की मौत हुई।
संक्रमित मामलों की बात करें तो बुधवार को 1.61 लाख मामले सामने आए। इससे पहले मंगलवार को 1.67 लाख मामले सामने आए, सोमवार को 2.09 लाख मामले सामने आए। रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए। शनिवार को कोरोना के 2,35,532 मामले दर्ज किए गए। कल के मुकाबले 3.4% कम केस आए।
भारत के 5 सबसे अधिक संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 51,887 मामले सामने आए। तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372, कर्नाटक में 14,366 और गुजरात में 8,338 मामले सामने आए। इन पांच राज्यों में देश में पाए गए कुल मामलों का 65.1% हिस्सा है। अकेले केरल ने 32.15% मामलों की सूचना दी। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,733 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब तक 4,97,975 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।
Back to top button