छत्तीसगढ़
साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे राहुल गांधी, प्रदर्शनियों का कर रहे हैं मुआयना, देखें वीडियो…
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल सहित मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया। अब राहुल गांधी तमाम कैबिनेट मंत्री एवं विधायकों के साथ बस में बैठकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं।
सांसद राहुल गांधी का साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर डोम में आदिवासी परम्परा और रीति से उनका तिलक लगाकर तथा बाइसन मुकुट पहनकर स्वागत किया गया। वे अलग-अलग प्रदर्शनियों का मुआएना कर रहे हैं।
READ MORE: jio यूजर्स के लिए खुशखबरी: 1.5GB डेटा के साथ Jio दे रहा सबसे सस्ता रिचार्ज, 84GB डेटा और 56 दिनों के लिए मुफ्त कॉलिंग, जानें के है प्लान
बता दें कि राहुल गांधी के आगमन से पूरी राजधानी राहुल गांधी के रंग में रंग चुकी है। जगह-जगह बैनर, पोस्टर, होर्डिंग सजाए गए हैं।
एयरपोर्ट से लेकर स्ट्रीट लाइट के खंभे मंत्रियों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आदमकद पोस्टरों से भरे पड़े हुए हैं। यहां हर जगह ऐसी सफाई की गई है कि पूरा शहर चमचमाने लगा है।
READ MORE: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा: रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, CM बघेल सहित मंत्रियों ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत…
राजधानी के रोड की सभी दीवारें चमका दी गई हैं। पार्कों को भी सजा दिया है। वहीं, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इस दौरान राहुल राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले सेवाग्राम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन करेंगे।
सांसद श्री @RahulGandhi जी ने बस्तर अंचल से आये आदिवासी समाज के लोगों से की बातचीत,राहुल जी को दे रहे बस्तर अंचल की संस्कृति की जानकारी। #RahulWithNYAY pic.twitter.com/aVyhNk9RPg
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 3, 2022