बैतूल। एमपी के बैतूल से सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जिसमें प्रेमिका को बचाने के चक्कर में एक शख्स की मौत हो गई। घटना बैतूल के सपना डैम की है, जहां एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सपना डैम घूमने गया था और इस वजह से लड़की का पैर फिसल गया। बच्ची जब डैम में डूबने लगी तो वह व्यक्ति उसे बचाने डैम पर गया और उसकी जान चली गई।
दरअसल, गांव मगोना खुर्द निवासी 22 वर्षीय शुभम जैन प्रेमिका के साथ सपना डैम गए थे। अचानक लड़की का पैर फिसल गया और वह व्यक्ति उसे बचाने गया तो उसने लड़की को बचा लिया लेकिन वह अपना आपा खो बैठा और बांध में डूब गया, जिससे उसकी जान चली गई। होमगार्ड ने युवक के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही होमगार्ड की टीम को व्यक्ति को बचाने के लिए सपना बांध पर बुलाया गया।
रेस्क्यू टीम ने कुछ ही देर में शव को बाहर निकाल लिया। वही पुलिस का कहना है कि तालाब के किनारे लड़के-लड़कियां खड़े थे, जिससे लड़की का पैर फिसल गया और वह जलाशय में डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए लड़का आया लेकिन वह खुद पानी में चला गया। पुलिस ने लड़के के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। वही शुभम के पिता सुरेश जैन का कहना है कि बीती रात उसके बेटे शुभम ने कहा था कि आज वह लाइसेंस लेने कार से बैतूल जा रहा है।