सियासत

कांग्रेस के हाथ से गई पुडुचेरी, मुख्यमंत्री नारायणसामी ने दिया इस्तीफा

पिछले कई दिनों से पुडुचेरी में राजनीतिक उथल -पुथल चल रही थी लेकिन अब इन गतिविधियों पर विराम लग गया है। आज मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री नारायणसामी ने कहा, ‘तीन नामित सदस्यों को विश्वास प्रस्ताव में कहीं भी मतदान का अधिकार नहीं है, मेरा संबोधन खत्म होने के बाद सरकार के व्हिप ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन अध्यक्ष इससे सहमत नहीं हुए। ये लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा देश में कहीं नहीं होता। इतना ही नहीं पुडुचेरी के लोग इन्हें सबक सिखाएंगे।’ बता दें कि आज पुडुचेरी में विश्वास मत परीक्षण होना था, लेकिन मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने इसके पहले ही सदन से वॉकआउट कर दिया, जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने ऐलान किया कि नारायणसामी सरकार ने यहां बहुमत खो दिया है और उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना होगा।

बता दें कि पुडुचेरी की नवनियुक्त उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री नारायणसामी ने विश्वास मत का प्रस्ताव रखा, लेकिन प्रस्ताव को वोटिंग के लिए रखे जाने से पहले ही वो और उनके सत्ताधारी पक्ष के विधायक वॉक आउट कर गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष पी शिवकोलंधु ने घोषणा की कि वो विश्वास मत हार गए हैं।

Web Title: Puducherry Assembly

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button