Uncategorizedखेल

कपिल देव के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे पेसर बनेंगे ईशांत शर्मा

24 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित होगा। तीसरे टेस्ट के लिए चुने गए ईशांत जब मोटेरा के मैदान पर खेलने उतरेंगे तो ये उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। इतना ही नहीं महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले ईशांत दूसरे तेज गेंदबाज होंगे। ईशांत ने इंग्लैंड के खिलाफ ही मौजूदा सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे किए थे। वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो भारत ओर से अब तक सचिन तेंडुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134),अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावसकर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरभ गांगुली (113), वीरेंदर सहवाग (103) और हरभजन सिंह (103) 100 या इससे अधिक टेस्ट खेल चुके हैं।

ईशांत शर्मा के कैरियर की बात करें तो 32 वर्षीय ईशांत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ की थी। अब तक खेले 99 टेस्ट मैच में उन्होंने 302 विकेट अपने नाम किए हैं। एक पारी 74 रन देकर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ईशांत टेस्ट मैच की एक पारी में 11 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। गौरतलब है कि, ईशांत ने अब तक केवल एक ही पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला है। बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डेंन्स में खेले गए इस मैच में ईशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने इस पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 22 रन देकर 5 और दूसरी पारी में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

Web Title: Ishant Sharma After Kapil Dev Will Become The Second Pacer To Play-100 Test

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button