बिग ब्रेकिंगभारतलाइफस्टाइल

लॉन्च होते ही छाया Poco का यह स्मार्टफोन, 10 दिन से भी कम में बिके 2.5 लाख से ज्यादा फोन

ब्रांड Poco ने फरवरी के पहले सप्ताह में ही भारत में अपने नए स्मार्टफोन Poco M3 को लॉन्च कर दिया था। Poco के इस फ़ोन को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि 10 दिनों से भी कम समय में पोको एम3 स्मार्टफोन के 2.5 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन्स बिक गए हैं। इन सभी यूनिट्स की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए हुई है।

बता दें कि पहली सेल में येलो कलर वेरिएंट की डिमांड को देखते हुए 16 फरवरी को कंपनी ने येलो कलर वेरिएंट की स्पेशल सेल आयोजित की थी।

इस Poco Mobile के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये तो वहीं फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, पोको येलो, कूल ब्लू और पावर ब्लैक। आप भी अगर इस पोको स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो बता दें कि अब इस पोको एम3 की अगली सेल 23 फरवरी दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी।

Poco M3 स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 662
डिस्प्ले 6.53 inches (16.59 cm)
स्टोरेज 64 GB
कैमरा 48 MP + 2 MP + 2 MP
बैटरी 6000 mAh
price_in_india 12999
रैम 6 GB, 6 GB

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button