बिग ब्रेकिंगभारत

ताजमहल के ऊपर नो फ्लाई जोन में नज़र आया विमान, मचा हड़कंप…सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट

आगरा: हाल ही में यूपी के आगरा में ताजमहल के ऊपर से एक हवाई जहाज के उड़ने का वीडियो सामने आने के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) हरकत में आ गया है। ASI ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) से रिपोर्ट मांगी है। ताजमहल पर उड़ान भरने वाले विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
ताजमहल के ऊपर से उड़ान भरते हुए विमान का वीडियो 16 सेकेंड का है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आसमान में दहाड़ते हुए हवाई जहाज ताजमहल के ऊपर से उड़ता हुआ निकला। इससे ताजमहल परिसर में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद रहे। जब उन्होंने उड़ते हुए हवाई जहाज को देखा तो वे हैरान रह गए और वाह कहते नजर आए।
रिपोर्ट के मुताबिक, ताजमहल के ऊपर से उड़ान भरने वाले विमान से जुड़ा यह वीडियो मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स के दूसरे दिन सोमवार को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स रविवार से शुरू हो गया। इस मामले में आगरा सर्कल के अधीक्षक पुरातत्वविद् राज कुमार पटेल ने कहा, ”हमने सीआईएसएफ अधिकारियों से विमान के वायरल वीडियो के बारे में लिखित रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद हम जानकारी देंगे”

Related Articles

Back to top button