भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित कल्याण पीजी महाविद्यालय में एक महिला प्रोफेसर के पास अश्लील मैसेज भेजे जाने का मामला सामने आया है। आश्चर्य की बात यह है कि यह अश्लील मैसेज वहीं के एक कर्मचारी ने भेजा है।
इसके बाद महिला प्रोफेसर ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की। फिर उन्होंने उस कर्मचारी को महिला प्रोफेसर के विभाग से हटाते हुए अपने यहां अटैच कर लिया। इसके साथ ही मामले की जांच को महाविद्यालय की विशाखा गाइडलाइन कमेटी को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार 3 मार्च को महाविद्यालय के एक विभाग की विभागाध्यक्ष व महिला प्रोफेसर ने इस मामले में शिकायत की है। महिला प्रोफेसर ने रोते हुए बताया कि उन्हीं के विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी ने उन्हें अश्लील मैसेज भेजा है।
प्रिंसिपल के मुताबिक, महिला प्रोफेसर ने बदनामी के डर से इसकी शिकायत बाहर न करने की बात की थी। इस पर उन्होंने उस कर्मचारी को तत्काल महिला प्रोफेसर के विभाग से हटाकर प्रिंसिपल ऑफिस में अटैच करने का आदेश दिया। इस मामले में प्रिंसिपल संतोष जैन का कहना है कि इस दौरान विशाखा गाइडलाइन कमेटी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है कि सत्यता क्या है और वह उस कर्मचारी के व्यवहार को भी देखेगी।
Back to top button