रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस द्वारा अब मारपीट और लोगों के धमकाने वाले शोएब ढेबर के खिलाफ एक्शन लिया गया है। इसे एसडीएम की कोर्ट में पेश किया जाएगा। शोएब को मजिस्ट्रेट द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद बॉन्ड भरना होगा।
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से शोएब के खिलाफ मारपीट और लोगों के धमकाने का आरोप है। यहाँ तक कि इस मामले में कुछ ऑडियो भी वायरल हुए थे। इन ऑडियो में शोएब लोगों को नुकसान पहुंचाने की बात कर रहा था। लेकिन पुलिस के पास महज एक दो मामले ही पहुंचे, क्योंकि बाकि में लोगों ने खास वजहों से शिकायत तक नहीं की। इस वजह से अब प्रतिबंधात्मक कार्रवाई ढेबर के खिलाफ की जा रही है।
रायपुर के तेलीबांधा थाने के प्रभारी सोनल ग्वाला ने कहा कि यह कोई स्पेसिफिक केस के कारण नहीं किया जा रहा है, हमें यह आशंका है कि आने वाले दिनों में शोएब ढेबर के कारण शांति भंग हो सकती है। उसके आपराधिक मामलों में नियंत्रण लगाने के लिए यह प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
शोएब ढेबर को एसडीएम की कोर्ट में पेश कर उससे एक बॉन्ड भरवाया जाएगा। अदालत की नोटिस पर शोएब को जवाब देते हुए यह स्वीकार करना होगा कि वह आने वाले 6 महीने या एक साल तक किसी भी आपराधिक मामले में शामिल नहीं होगा।
अगर किसी भी बॉन्ड नियम का उल्लंघन होता है या फिर किसी घटना में शोएब शामिल होता है तो जिला प्रशासन और पुलिस के पास उसके खिलाफ फौरन एक्शन लेने की शक्ति होगी। बता दें कि ऐसे मामलों में आदतन बदमाशों को जेल की हवा भी खानी पड़ जाती है।
Back to top button