उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। अब इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देहरादून पहुंचे हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने मोर्चा भी संभाल लिया है। दरअसल, कांग्रेस को वहां विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा है। ऐसे में पार्टी ने विधायकों को संभालने के लिए सीएम बघेल को जिम्मेदारी सौंपी है।
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार शाम विशेष विमान से देहरादून के लिए रवाना हुए थे। उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में 35 से 40 सीटों पर जीत मिलने की बात पता चली है। फिलहाल तो भाजपा ने वहां शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाया हुआ है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देहरादून जाने से पहले रायपुर में कहा, पार्टी ने एक जिम्मेदारी दी है, उसके लिए वे तैयार हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन भाजपा ने पिछले चुनावों में गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में जो किया उसको ध्यान में रखकर सतर्कता जरूरी है।
कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को जीत के बाद तुरंत देहरादून पहुंचने के निर्देश दिए हैं। यदि आवश्यकता पड़ी तो दूर के विधायकों को लाने के लिए हेलिकॉप्टर को भी रवाना किया जा सकता है। यदि मुख्यमंत्री का नाम तय करने में या बहुमत का दावा करने में देर होती है अन्यथा बाड़ेबंदी के हालात बनते हैं तो ऐसी स्थिति में कांग्रेस अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ लाएगी। असल में, यहां पहले ही उन्हें सुरक्षित ठहराने की व्यवस्था कर ली गई है।
बताया जा रहा है कि विधायकों को बचाने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहायता के लिए कांग्रेस के दूसरे नेता भी तैनात किए गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, प्रवक्ता गौरव वल्लभ समेत अन्य रणनीतिकार भी देहरादून पहुंच गए हैं।