Yogi Adityanath victory From Gorakhpur Seat: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी विधानसभा सीट 1 लाख से अधिक मतों से जीती है। इसी सीट से योगी के खिलाफ ‘आजाद समाज पार्टी’ से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद उर्फ ’रावण’ की जमानत जब्त हो गई हैl
गोरखपुर सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि रही है और वह यहां स्थित गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं। बीजेपी की जीत के बाद उनका राज्य में फिर से सीएम बनना तय हैl
नोएडा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने 1.79 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैंl इससे पहले यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार के नाम था, जिन्होंने 1.65 लाख वोटों से जीत हासिल की थी। उन्हें 2 लाख से ज्यादा वोट मिले। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी यहां पंकज सिंह जीते थे। उस चुनाव में भी पंकज सिंह ने 1,62,417 (64.29%) वोट पाकर कीर्तिमान स्थापित किया था।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की बदहाली पर तंज कसा हैl कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए उन्होंने कहा, ”राजनीतिक जानकारों के लिए यह दिलचस्पी की बात होगी कि प्रियंका जी यूपी में कांग्रेस में जिंदा होकर पूरी पार्टी को छोड़कर चली गईं”