Farmer Died During Movement:
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल, नवा रायपुर में किसान आंदोलन चल रहा है। इस दौरान आज एक किसान की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि किसान एनआरडीए दफ्तर के पास आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की इस आंदोलन में शुक्रवार को पैदल मार्च निकाला गया था। इस दौरान पुलिस ने सभी किसानों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इसके बाद किसान सड़क पर ही धरना देने के लिए बैठ गए। इस दौरान सियाराम पटेल नाम के 66 साल के किसान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
आसपास मौजूद मेडिकल टीम ने किसान के स्वास्थ्य की जांच की। सियाराम की स्थिति गंभीर थी। इस घटना के कुछ ही देर बाद ही पता चला कि सियाराम पटेल ने दम तोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार, ये बुजुर्ग किसान सियाराम पटेल नवा रायपुर इलाके के बरोदा गांव के किसान थे। इनकी जमीन भी नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ली थी। सियाराम अपनी जमीन पर मुआवजे, रोजगार और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर पिछले 60 दिनों से इस धरना प्रदर्शन में शामिल थे।
बरौदा गांव के सरपंच सीमा रहीस बंदे ने कहा कि जब सियाराम अचानक गिर गया तो सभी लोग सियाराम को पास ही स्थित बालको अस्पताल लेकर गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अब ऐसे में फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई होगी। सियाराम के साथ प्रदर्शन करने वाले अन्य किसानों ने बताया कि सियाराम किसानों के साथ दिन भर कड़ी धूप में खुली सड़क में धरना दे रहे थे। इस दौरान वे अचानक बेहोश हो गए। उनकी तबीयत ऐसी बिगड़ी कि उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Back to top button