रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिल्म देखने गए भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया। दरअसल, ये नेता ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने के लिए गए थे। नेताओं का यह आरोप है कि मल्टीप्लेक्स पीवीआर में सीटें खाली रहने के बाद भी टिकट नहीं दी जा रही है। यहां तक कि हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया गया है।
इसके बाद फिल्म देखने गए भाजपा नेताओं और पीवीआर के कर्मचारियों के बीच बहस शुरू हो गई। असल में फिल्म देखने गए कुछ लोगों को टिकट नहीं मिल पाया, मगर जब लोग अंदर फिल्म देखने के लिए गए तो पूरा थिएटर खाली था। मगर बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा कर टिकटें नहीं दी जा रही थीं।
सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर की जा रही मनमानी
फिल्म देखने गए भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा ने बताया कि हमने फिल्म देखी, थिएटर हॉल के भीतर आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली थीं। मगर बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगाकर लोगों को टिकटें नहीं दी जा रही थी। इस वजह से हमने विरोध भी किया। इस संबंध में थिएटर प्रबंधकों का कहना था कि प्रशासन की ओर से 50% से अधिक की अनुमति नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा था तो एक एक सीट छोड़कर टिकट नंबर देकर उस अनुसार बैठाना चाहिए। इसका मतलब कुछ तो है कि आधी से कम टिकटें बेचना और हाउसफुल बता देना।
प्रशासन ने दी सौ फीसदी की छूट
जिला प्रशासन द्वारा मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को 100% क्षमता के साथ चलाए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसका मतलब है कि किसी भी सीट को खाली रखने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में द कश्मीर से पंडितों के पलायन के मामले पर बनी है।
Back to top button