Film Director Anurag Basu:
भिलाई। भिलाई नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 20 ब्रांड एम्बेसडर का चयन किया गया है। इन ब्रांड एम्बेसडर में बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु का भी नाम है। आपको बता दें कि अनुराग भिलाई में ही पले-बढ़े हैं। अब वे भिलाई निगम क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल द्वारा 20 स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के लिए विभिन्न विधाओं में प्रतिभा रखने वाले समाजसेवी, चिकित्सा जगत, व्यवसाय जगत, खेल व शिक्षण, पत्रकारिता, उद्योग, फिल्म जगत, और अन्य क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है। यह चयन विधायक देवेंद्र यादव की अनुशंसा पर किया गया है।
महापौर पाल ने बताया कि भिलाई निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता की परिकल्पना को साकार करने के लिए काफी कोशिश की जा रही है। भिलाई स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 5 से 10 लाख आबादी वाले शहरों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के सहयोग और सीधे संवाद से आम जनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता ज्यादा बेहतर होगी। इससे हम स्वच्छ और सुंदर भिलाई की परिकल्पना को साकार करके उसे नंबर एक पर ला सकते हैं।
महापौर नीरज पाल और स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने सभी स्वच्छता एम्बेसडरों से रूबरू होने के लिए एक बैठक आयोजित की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी स्वच्छता एम्बेसडरों का एक-दूसरे से परिचय कराया गया। स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने विभिन्न चरणों में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी।
ये हैं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर
भिलाई निगम के लिए फिल्म इंडस्ट्री से अनुराग बसु, उद्योग जगत से केके झा व नितिन गुप्ता, शिक्षा जगत से राजेंद्र कुमार अग्रवाल, संजय ओझा, संतोष राय, आरिफ खान व सचिन प्रताप सिंह, सामाजिक गतिविधियों से के.चंद्रशेखर, मुन्ना साहू, संत कुमार केसकर, नितिन फुले, धनराज पारेड, जय गोविंद यादव, चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर चिरंजीवी, पत्रकारिता जगत से राजेंद्र सोनबोइर अन्य क्षेत्रों से संजय जैन, दिलीप देवांगन, राकेश मल्होत्रा और राम जसपाल को स्वच्छता एम्बेसडरों नियुक्त किया गया है।
Back to top button