Businessभारत

Sanchi Dairy Milk Price Hike: फिर से महंगाई की मार, अब इस कंपनी ने 5 रुपए महंगा किया दूध, जानें नए रेट…

Sanchi Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी और अमूल के बाद अब एक और कंपनी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे पहले से ही महंगाई से परेशान आम लोगों को एक और झटका लगा है। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय हुई है जब होली का त्यौहार पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। यह बढ़ोतरी भोपाल मिल्क एसोसिएशन ने की है। सांची के दूध की कीमत 3 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये कर दी गई है।
भोपाल मिल्क एसोसिएशन ने कहा है कि दूध की कीमतों में बढ़ोतरी 21 मार्च (सोमवार) से प्रभावी होगी। हालांकि, फिलहाल एडवांस कार्डधारकों को 15 अप्रैल तक पुरानी कीमतों पर ही दूध मिलेगा, क्योंकि उन्होंने पुरानी दरों पर ही भुगतान किया है।
दुग्ध संघ के अनुसार, अग्रिम कार्ड उपभोक्ताओं को 21 मार्च से लागू होने वाली नई कीमत का भुगतान नहीं करना होगा और 15 अप्रैल तक उन्हें पुरानी कीमतों पर दूध मिलता रहेगा। इसके बाद 16 अप्रैल से उन्हें भी नई कीमतों पर दूध दिया जाएगा।
कितना महंगा है दूध:-
– 500 एमएल फुल क्रीम दूध का एक पैकेट फिलहाल 27 रुपये में मिल रहा है, यह सोमवार से 29 रुपये में मिलेगा।
– एक लीटर फुल क्रीम दूध का पैकेट कभी-कभी 53 रुपए मिल रहा है जो सोमवार से 57 रुपए में मिल जाएगा।
– स्टैंडर्ड मिल्क (शक्ति) 500 मिली का पैकेट अब 25 रुपये के बजाय 27 रुपये में मिलेगा।
– टोंड दूध (ताजा) 500 मिली का पैकेट अब 22 की जगह 24 रुपये में मिलेगा।
– डबल टोंड मिल्क (स्मार्ट) 500 एमएल का पैकेट 20 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये किया गया है।
– डबल टोंड मिल्क (स्मार्ट) 200ML का पैकेट अब 9 की जगह 10 रुपये में मिलेगा।
– इसके अलावा सोमवार से आपको एक लीटर छाह दूध के लिए 53 रुपए देने होंगे, जो फिलहाल 48 रुपए में मिल रहा है।
– चाय स्पेशल दूध के लिए सोमवार से 43 रुपये की जगह 47 रुपये देने होंगे।

Related Articles

Back to top button