हैदराबाद के भोईगुड़ा में बुधवार तड़के दिल दहला देने वाली घटना हुई। लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ वाले एक गोदाम में भीषण आग लगने से कम से कम 11 मजदूर जिंदा जल गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने अब तक 11 शव बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी बिहार के प्रवासी मजदूर हैं।
मुशीराबाद पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, आग सुबह करीब 4 बजे लगी। जब सिकंदराद रेलवे स्टेशन के करीब आवासीय कॉलोनी में घनी आबादी वाले भोईगुडा इलाके में आईडीएच कॉलोनी में गोदाम की ऊपरी मंजिल में लगभग 13 कर्मचारी सो रहे थे।
शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है, मामले की आगे की जांच चल रही है। वहीं इस हादसे के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दुख जाहिर किया है। हादसे में मृतकों के परिजनो को मुख्यमंत्री ने 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
Back to top button