छत्तीसगढ़

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का छत्तीसगढ़ दौरा, कोयले की फरियाद करने पहुंच रहे राजधानी रायपुर

रायपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ आने की वजह विद्युत संयंत्र है। दरअसल, वे विद्युत संयंत्रों को लेने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान को छत्तीसगढ़ का कोल ब्लॉक आवंटित किया गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने कोयला देने से साफ मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह मामला कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी तक भी पहुंच गया था।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में 3000 पदों पर हो रही बंपर भर्तियां, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और सूबेदार समेत कई पदों के लिए होगी फिजिकल वेरिफिकेशन
कुछ दिन पूर्व इस संबंध में राहुल और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में अशोक गहलोत और भूपेश बघेल की बैठक आयोजित की गई थी। अब इसके बाद गहलोत कोयले की मांग को लेकर दोपहर में राजधानी रायपुर आ रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि दिल्ली में जो बैठक हुई उसके बाद किसी फार्मूले के तहत गहलोत का छत्तीसगढ़ दौरा तय किया गया होगा।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री गहलोत एयरपोर्ट से सीएम हाउस आएंगे। यहां वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ चर्चा करेंगे। फिर CM हाउस में ही दोपहर का भोजन करने के बाद शाम करीब छह बजे के आसपास वे वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे।

Related Articles

Back to top button