छत्तीसगढ़वारदात

ऐसा गड़बड़-झाला! छोटे भाई की जगह ओपन स्कूल की परीक्षा देने पहुंचा युवक, मास्क लगाकर गया था सेंटर, ऐसे खुली पोल…

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ओपन स्कूल की परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान मंगलवार को एक ‘मुन्ना भाई’ रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी युवक अपने छोटे भाई के बदले ओपन स्कूल की परीक्षा देने के लिए पहुंचा था।
इस दौरान ड्यूटी कर रहे टीचर को उसपर शक हुआ। जब उन्होंने जांच की तब जाकर हकीकत सामने आई। फिर केंद्र अध्यक्ष ने इसकी शिकायत थाने में की। अब पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ओपन स्कूल की परीक्षाएं चल रही हैं। जांजगीर क्षेत्र के शासकीय बहुउदेशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल क्रमांक 2 में मंगलवार को हिंदी विषय की परीक्षा हो रही थी। इस परीक्षा के दौरान चेकिंग करने के लिए केंद्र अध्यक्ष गोविंद प्रसाद केशरवानी विद्यालय पहुंचे। एग्जाम हॉल में एक छात्र को देखकर उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने छात्र से उसका एडमिट कार्ड दिखाने के लिए कहा। चेक करने पर पता चला कि परीक्षा देने कर लिए कोई और आया है।
READ MORE: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पड़ा महंगा! शादी करने का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, वादे से मुकरा तो लड़की ने उठाया ये कदम… 
पकड़े गए छात्र से उन्होंने पूछताछ की। इस दौरान उन्हें यह पता चला कि सारागांव में रहने वाले शंकर दास मानिकपुरी के बदले बड़ा भाई काशीदास मानिकपुरी एग्जाम सेंटर में बैठकर परीक्षा दे रहा था। इसकी जानकारी प्रबंधन को मिली। उन्होंने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी। अब पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने लाई है। पुलिस उससे पूछताछ भी कर रही है।
इस वजह से हुआ संदेह
इस मामले में केंद्र अध्यक्ष और प्रिंसिपल गोविंद प्रसाद केशरवानी ने कहा कि पूरे परीक्षा केंद्र में सिर्फ एक ही परीक्षार्थी मास्क पहने आया हुआ था। वह अजीब हरकतें कर रहा था जिसे देखकर पर्यवेक्षकों को भी शक हुआ। CCTV कैमरे में चेक करने पर शक सही निकला। उन्होंने उसका मास्क उतरवा कर उसका प्रवेश पत्र चेक किया। चेकिंग के बाद पता चला कि वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button