रायपुर। गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की दामों में इजाफ़े के बाद अब प्रदेश के लोगों को महंगाई का एक और तगड़ा झटका मिला है। दरअसल, छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग द्वारा बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं। घरेलू बिजली की दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। दूसरी ओर, उद्योगों के लिए बिजली की दर में 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
220 kv एवं 132kv के उच्च दाब स्टील उद्योगों के दरों में 5 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई नई दरें एक अप्रैल से ही लागू होंगी। वहीं उपभोक्ताओं को इस बार बढ़ा हुआ बिजली बिल मिलेगा।
जानकारी के अनुसार, आयोग ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के दौरान विद्युत नियामक आयोग नुकसान की भी चर्चा की। उन्होंने इसका जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में वितरण कंपनी करीब 4388 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही है। ऐसे में आयोग के सामने इस नुकसान की भरपाई करने की चुनौती आ खड़ी हुई है। तो इसलिए इसे ध्यान में रखते हुए बिजली बिल के दामों में बढ़ोतरी की गई है|
Back to top button